Last Updated: Tuesday, January 17, 2012, 18:05
ज़ी न्यूज ब्यूरोलंदन : एक मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार रियलिटी टीवी शो “बिग ब्रदर” के ब्राजील के संस्करण में एक हाउसमेट का अल्कोहल पार्टी के बाद बलात्कार किया गया और इसे टीवी पर भी दिखाया गया।
डेली मेल रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने मंगलवार को इसकी पुष्टि की। पुलिस ने “बिग ब्रदर ब्राजील” के घर रियो डी जेनेरो में स्टूडियो की तलाशी ली।
एक 31 साल के प्रतियोगी डैनियल इचैनीज पर 23 साल की छात्रा मोनीक्यू अमीन का बलात्कार करने का आरोप लगा है। जो शराब पीने के बाद नशे में वारदात को अंजाम दिया।
यह घटना रात की जब शराब पार्टी के बाद अमीन अपने बिस्तर सो रही थी तब उसके साथ बलात्कार किया गया। इस दौरान लड़की बेहोश दिखाई दी।
दूसरे दिन सुबह, अमीन से जब इस घटना के बारे में पूछा गया तो उसने कहा, उसे इसके बारे में बहुत कम ही जानकारी है।
पुलिस बिग ब्रदर के घर पर पहुंची और अमीन से तीन घंटे तक पूछताछ की। उसे मेडिकल जांच के लिए ले जाया गया।
पुलिस ने टीवी चैनल को कहा कि शो का प्रसारण बंद करो या उस प्रतियोगी को बाहर करो, जिसने बलात्कार किया।
“बिग ब्रदर ब्राजील” जिसका यह 12वीं सीरीज है। इस शो का औसत दर्शकों की संख्या 80 लाख है।
First Published: Wednesday, January 18, 2012, 12:12