बिगबॉस में मिलेगी करीना के ‘फेविकोल से’ की पहली झलक, Kareena Kapoor, Salman Khan, Dabangg 2, Fevicol se, Bigg Boss 6

बिगबॉस के सेट पर ‘दबंग 2’ फिल्म का आइटम नंबर पेश करेंगी करीना कपूर

बिगबॉस के सेट पर ‘दबंग 2’ फिल्म का आइटम नंबर पेश करेंगी करीना कपूरमुंबई : करीना कपूर के बहुप्रतीक्षित आइटम नंबर ‘फेविकोल से’ की पहली झलक शनिवार को बिगबॉस के सेट पर दिखाई देगी, जब करीना ‘दबंग 2’ फिल्म का यह आइटम नंबर पेश करेगी।

करीना ने इस शनिवार को प्रसारित होने वाले इस रियलिटी शो में यह धुआंधार डांस नंबर पेश किया है।

फराह खान के नृत्य निर्देशन में फिल्माए गए इस गीत को फिल्म दबंग में मलाइका अरोड़ा के मशहूर ‘मुन्नी बदनाम हुई’ आइटम नंबर का माकूल जवाब माना जा रहा है।

इससे पहले ‘दबंग 2’ फिल्म की पहली झलक भी बिगबॉस में ही दिखाई दी थी। फिल्म का निर्देशन सलमान खान के भाई अरबाज खान ने किया है। ‘दबंग 2’ अगले महीने की 21 तारीख को रिलीज होने जा रही है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, November 29, 2012, 16:58

comments powered by Disqus