बिना शादी के बाप बनेंगे करण जौहर! -COMING SOON: A baby in Karan Johar’s home!

बिना शादी के बाप बनेंगे करण जौहर!

बिना शादी के बाप बनेंगे करण जौहर!ज़ी मीडिया ब्यूरो

मुंबई: बॉलीवुड के जानेमाने निर्माता-निर्देशक करण जौहर जल्दी ही `बाप` बनने जा रहे हैं। इस खबर के पुख्ता होने की मुहर खुद करण ने ही लगाई है। करण ने एक अखबार के साथ बातचीत में कहा है कि वह एक बच्चे को गोद लेकर अपनी जिंदगी में बहार लाना चाहते है।

उन्होंने कहा कि परिवार उनकी प्राथमिकता है और इसे हर कोई बढ़ाना चाहता है। करण ने कहा कि वह और उनकी मां साथ मिलकर बच्चे की बेहतर परवरिश कर लेंगे। 41 साल के हो चुके करण अब तक अविवाहित ही हैं। करण जौहर ने हाल ही में अपना 41वां जन्मदिन धूमधाम से मनाया था जिसमें लगभग पूरा बॉलीवुड उमड़ पड़ा था।

First Published: Wednesday, May 29, 2013, 13:39

comments powered by Disqus