Last Updated: Sunday, January 22, 2012, 03:11
मुंबई: अभिनेता आर माधवन को इस बात का खुलासा करने में कोई आपत्ति नहीं है कि वह अपनी सह-अभिनेत्री बिपाशा बसु के प्रति आकर्षित हुए थे।
माधवन और बिपाशा अश्वीनी चौधरी निर्देशित फिल्म ‘जोड़ी ब्रेकर’ में साथ नजर आएंगे। फिल्म के म्यूजिक लांच के अवसर पर संवाददाताओं से बातचीत में माधवन ने कहा, ‘पर्दे पर जब भी आपने केमेस्ट्री होती है आपका सामने वाले के प्रति आकषिर्त होना जरूरी होता है।
बतौर व्यक्तित्व मैं बिपाशा के प्रति आकर्षित हुआ । वह बहुत अच्छी हैं और अगर दो लोगों के बीच केमेस्ट्री नहीं है तो पर्दे पर रोमांस को उभारना बहुत मुश्किल होता है।’ यह फिल्म 24 फरवरी को रिलीज होने वाली है।
(एजेंसी)
First Published: Sunday, January 22, 2012, 08:42