बिपाशा के बेबाक बोल, कहा मुझे बिकनी पहनने में सबसे ज्यादा कंफर्ट फील होता है-I got my first bikini when I was two, says the sexy Bipasha Basu

बिपाशा के बेबाक बोल, कहा मुझे बिकनी पहनने में सबसे ज्यादा कंफर्ट फील होता है

बिपाशा के बेबाक बोल, कहा मुझे बिकनी पहनने में सबसे ज्यादा कंफर्ट फील होता हैज़ी न्यूज ब्यूरो

मुंबई: बॉलीवुड की बिंदास बाला बिपाशा बसु ने बिकनी पर अपनी बेबाकी जाहिर की है। बिपाशा ने कहा है कि उन्हें बिकनी या फिर स्विम सूट पहनना बचपन से ही पसंद है और यह ड्रेस उन्हें बेहद आरामदेह लगता है।

उन्होंने कहा कि जब मैं दो साल की थी तब मेरे पिता ने ऑस्ट्रेलिया से लाकर मुझे बिकनी पहनने को दी। मेरे पास अब भी वह तस्वीर है जो बेहद क्यूट है। मैं उस तरह की लड़की हूं जिसे सूरज और समंदर से गहरा लगाव है। 34 वर्षीय बिपाशा ने यह खुलासा इंडिया रिसोर्ट वीयर फैशन के ब्रांड एम्बैसडर बनाए जाने के दौरान किया।

बिपाशा ने कहा कि उन्हें कुदरत के बीच रहना बेहद पसंद है। यहीं वजह है कि फिल्मों से परे भी मुझे बिकनी और स्विम सूट पहनना पसंद है और मैं इस पोशाक में सबसे ज्यादा कंफर्टेबल महसूस करती हूं। बिपाशा ने धूम-2 और प्लेयर्स में बिकनी पहनकर सनसनी मचा दी थी।

बिपाशा के मुताबिक बिकनी में अगर उन्हें सबसे ज्यादा कोई हॉट लगा है तो वह जीनत अमान है। बिपाशा की अगली फिल्म आत्मा 22 मार्च को रिलीज हो रही है।





First Published: Tuesday, March 19, 2013, 14:51

comments powered by Disqus