Last Updated: Thursday, January 5, 2012, 09:38
मुंबई: जोधपुरी की बहुचर्चित भंवरी देवी का मामला तो अभीतक नहीं सुलझ पाया है लेकिन भंवरी देवी केस को फिल्म पर उतारने की तैयारी शुरू हो गई है।
बॉलीवुड के निर्माता निर्देशक महेंद्र धाड़ीवाल की नजर इस केस पर शुरू से है। अब ये इस सेक्स और मर्डर मिस्ट्री को फिल्मी पर्दे पर उतारना चाहते हैं।
तुझे सलाम को बनाने वाले महेंद्र ने बुधवार को भंवरी देवी के जीवन पर फिल्म बनाने की घोषणा की है। इस फिल्म में धाड़ीवाल चाहते हैं कि बिपाशा बसु भंवरी देवी का रोल अदा करें। यानि अगर बिपाशा तैयार हो जाती है तो भंवरी देवी एक बार फिर पर्दे पर जिंदा हो जाएगी।
भंवरी देवी जो एक नर्स थी एक दिन अचानक ही लापता हो गईं तब से आज तक इस बात का पता नहीं चल पाया है कि वो कहां है । अजब भंवरी की गजब कहानी के नाम से इस फिल्म को रजिस्टर भी करा लिया गया है।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, January 5, 2012, 15:10