बिपाशा ने दरगाह में की जियारत, मन्नत मांगी

बिपाशा ने दरगाह में की जियारत, मन्नत मांगी

बिपाशा ने दरगाह में की जियारत, मन्नत मांगी जयपुर : सिने अभिनेत्री बिपाशा बसु और फिल्म निदेशक सोपान वर्मा ने शनिवार को अजमेर स्थित विश्व विख्यात सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह में जियारत की।

बिपाशा बसु और वर्मा ने मखमली चादर चढाकर फिल्म आत्मा की सफलता की दुआ मांगी। बसु ने जन्नती दरवाजे पर मन्नत का धागा बांधा। सैयद कुतुबुद्दीन सखी ने बिपाशा बसु और वर्मा को जियारत करवायी और तबरूक (प्रसाद) भेंट किया। (एजेंसी)

First Published: Saturday, March 16, 2013, 16:44

comments powered by Disqus