बिपाशा ने मेरी सिफारिश की: माधवन - Zee News हिंदी

बिपाशा ने मेरी सिफारिश की: माधवन

मुंबई : फिल्म जगत में कलाकार अक्सर काम के लिए अपने मित्रों की सिफारिश करते हैं लेकिन अभिनेता आर माधवन उस समय आश्चर्यचकित रह गए जब उन्हें पता चला कि आगामी फिल्म ‘जोड़ी ब्रेकर्स’ के लिए उनके नाम की सिफारिश अभिनेत्री बिपाशा बसु ने की है।

 

अश्विन चौधरी के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में पहली बार बिपाशा और माधवन एक साथ काम कर रहे हैं। माधवन ने कहा, ‘बिपाशा ने रोल के लिए मेरे नाम की सिफारिश की थी। निर्माताओं ने मुझसे आ कर कहा कि बिपाशा ने कहा है कि आपको फिल्म में होना चाहिए। यह दो साल पहले की बात है, उन दिनों बिपाशा की व्यस्तता के कारण निर्माताओं ने कहा कि वह फिल्म नहीं कर सकेंगी इसलिए हमें किसी और की तलाश करनी होगी। उन्होंने दूसरी अभिनेत्री खोजने की कोशिश की।’

 

उन्होंने कहा ‘मुझे अजीब सा लगा क्योंकि कहानी के अनुसार, बिपाशा उसके अनुकूल थीं। मैंने निर्माताओं से कुछ समय इंतजार करने को कहा। हर पटकथा का एक सही समय होता है। और बिपाशा ने इस फिल्म की खोज खबर ली। समय समय की बात है। एक सप्ताह में हमने शूटिंग भी शुरू कर दी।’

 

बिपाशा ने कहा कि उसने दो साल पहले फिल्म की पटकथा पढ़ी थी।  उन दिनों मैं बहुत व्यस्त थी। समय मिलने पर मैंने अपने मैनेजर से इस पटकथा के बारे में पूछा। फिर हमने पता किया। ऐसा पहली बार हुआ जब मैंने किसी पटकथा को लेकर पूछताछ शुरू की।

 

उन्होंने कहा ‘यह शानदार पटकथा है और सोनाली के तौर पर मेरी भूमिका बिल्कुल हट कर है। मैंने दस साल में ऐसी भूमिका कभी भी नहीं की। मैंने इसमें काम करने की इच्छा जताई और मुझे पता था कि माधवन इसमें काम कर रहे हैं।’ माधवन और बिपाशा की एक साथ आ रही यह पहली फिल्म है लेकिन बिपाशा ने निकट

 

भविष्य में माधवन के साथ फिर से काम करने की इच्छा जाहिर कर दी है। बिपाशा ने कहा, ‘फिल्म करते समय हमें बहुत अच्छा लगा। फिल्म खत्म होने के बाद मैं उदास हो गई थी। उम्मीद है कि हम जल्द ही फिर से साथ साथ काम करेंगे।’ (एजेंसी)

First Published: Monday, January 23, 2012, 13:33

comments powered by Disqus