Last Updated: Saturday, July 28, 2012, 22:13

नई दिल्ली : अपनी नई फिल्म ‘राज-3’ के पोस्टरों पर हो रही चर्चा के बीच अभिनेत्री बिपाशा बसु ने कहा कि उन्हें उत्तेजक तस्वीरें खिंचवाने में कोई हिचक नहीं है, क्योंकि यह फिल्म का भाव दर्शाने के लिए जरूरी है।
गौरतलब है कि इस 3 डी फिल्म का प्रचार तीन अगस्त को ‘जिस्म-2’ के प्रदर्शन के साथ ही जारी होगा। फिल्म के निर्देशक विक्रम भट्ट हैं और इसमें विपाशा के साथ इमरान हाशमी एवं इशा गुप्ता भी काम कर रही हैं। (एजेंसी)
First Published: Saturday, July 28, 2012, 22:13