`बिपाशा बसु से ज्यादा टैलेंटेड है पूनम पांडे`-Poonam Pandey far more talented than Bipasha Basu: ‘Jism’ director

`बिपाशा से ज्यादा बेहतर हैं पूनम पांडे`

`बिपाशा से ज्यादा बेहतर हैं पूनम पांडे`ज़ी न्यूज ब्यूरो

मुंबई: इंटरनेट की सनसनी और किंगफिशर पूनम पांडे की अब तारीफ भी होने लगी है। यह तारीफ की है नशा फिल्म के निर्देशक अनिल सक्सेना ने जिनके साथ पूनम पांडे काम कर रही है। अनिल सक्सेना नशा फिल्म के निर्देशक है जिन्हें पूनम का काम खूब भा गया और उन्होंने पूनम के तारीफ के खूब पुल बांधे है।

अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ बातचीत में अनिल सक्सेना ने कहा कि पूनम में काम करने की अदभुत क्षमता है। उन्होंने कहा कि जब वह कैमरा फेस करती है तो बिल्कुल सहज और प्राकृतिक होती है और घबराहट जरा सा भी नहीं होता है।

उन्होंने कहा कि वह एक निर्देशक की अभिनेत्री है। उसके साथ काम करने का अनुभव अदभुत है। सक्सेना ने कहा कि मैं सोचता हूं कि वह बिपाशा बसु से ज्यादा प्रतिभाशाली है और बॉलीवुड में पूनम पांडे का भविष्य काफी उज्जवल दिखता है।



First Published: Monday, December 17, 2012, 11:12

comments powered by Disqus