Last Updated: Thursday, August 2, 2012, 16:16
ज़ी न्यूज ब्यूरो मुंबई: जिस्म-2 के रिलीज होने में अब चंद घंटे ही बचे है। जिस्म-2 की नायिका यानी भारतीय मूल की कनाडाई पॉर्न स्टार सनी लियोन के दीवानों की फेहरिस्त बड़ी लंबी होती चली जा रही है। हर दिन या यूं कहे तो हर लम्हा उनके चाहने वालों की फेहरिस्त में कोई ना कोई जुड़ जाता है। उनके फैंस और चाहनेवाले की फेहरिस्त में अब डीनो मोरिया का नाम जुड़ गया है।
जिस्म-2 में पूजा भट्ट के साथ निर्माता डीनो मोरिया ने सनी लियोन के शान में खूब कसीदे पढ़े है। जिस्म-2 की अदाकारा सनी लियोन की तारीफ करते हुए डीनो मोरिया ने कहा है कि सनी लियोन बिपाशा बसु से ज्यादा हॉट है। बिपाशा बसु उनकी एक जमाने में गर्लफ्रेंड भी रह चुकी है। लेकिन आज की तारीफ में फिल्म की वजह से उनके बेहतर ताल्लुकात है।
जिस्म-2 के प्रमोशन के दौरान रैफिड फायर राउंड में एक पत्रकार ने डीनो मोरिया से यह सवाल किया कि बिपाशा और सनी लियोन में कौन ज्यादा हॉट है। तो डीनो ने छूटते ही कहा कि सनी लियोन बिपाशा बसु से ज्यादा हॉट है।
जिस्म-2 फिल्म में सनी लियोन के साथ अरुणोदय सिंह और रणदीप हुडा की भी भूमिका है। फिल्म इसी हफ्ते यानी 3 अगस्त को रिलीज हो रही है।
First Published: Thursday, August 2, 2012, 16:16