Last Updated: Thursday, September 20, 2012, 12:31
लॉस एंजिलिस: किशोर पॉप स्टार जस्टिन बीबेर को बिलबोर्ड ने 21 वर्ष से कम उम्र के सर्वाधिक पसंदीदा संगीतज्ञों की सूची में लगातार दूसरे साल शीर्ष पर रखा है।
एस शोबिज की खबर में कहा गया है कि ‘ब्वॉयफ्रैंड’ के 18 वर्षीय हिटमेकर बीबेर को ब्रिटिश बॉयबैंड ‘वन डायरेक्शन’ और ‘द एक्स फैक्टर यूएस’ के नए जज डेमी लोवाटो ने कड़ी टक्कर दी। लेकिन बीबेर बाजी मार गए।
पिछले 12 माह में बीबेर ने दुनिया भर का दौरा किया और ‘अंडर द माइस्टलेटो’ तथा ‘बिलीव’ नामक दो अल्बम जारी किए जिससे अब तक बिलबोर्ड की सूची में रहा ‘ब्वॉयफ्रैंड’ पिछड़ गया। (एजेंसी)
First Published: Thursday, September 20, 2012, 12:31