बिल्कुल नया होगा `Oh My God` का अगला संस्करण

बिल्कुल नया होगा `Oh My God` का अगला संस्करण

बिल्कुल नया होगा `Oh My God` का अगला संस्करणमुंबई : बॉलीवुड फिल्म निर्देशक उमेश शुक्ला फिल्म `ओह माई गॉड` के अगले संस्करण के लिए कहानी पसंद कर चुके हैं। उनका कहना है कि इस संस्करण में कहानी बिल्कुल नई होगी। उमेश की पहली फिल्म `ओह माई गॉड` दर्शकों और आलोचकों द्वारा पहले ही सराही जा चुकी है। उमेश ने बताया, "हमें एक पटकथा पसंद आई है, लेकिन उस पर थोड़ा काम बाकी है। चार-पांच दिनों में हम पटकथा पर काम पूरा कर लेंगे।"

अश्विनी यार्दी, अक्षय कुमार और परेश रावल के सह-निर्माण में बनी `ओह माई गॉड` में इन दोनों अभिनेताओं ने मुख्य भूमिकाएं भी निभाई थीं। अगले संस्करण में अक्षय कुमार के होने की सम्भावना के बारे में पूछे जाने पर उमेश ने कहा कि वह हमारी टीम में हैं। वह भी फिल्म में होंगे लेकिन पहले हमें उनकी तारीखें देखनी होंगी।

वैसे अभिनेता परेश रावल फिल्म की सफलता को भुनाने की जल्दी में नहीं हैं। उन्होंने कहा, हमने एक-दो कहानियों पर विचार किया है। देखते हैं आगे क्या होता है। हमें कोई जल्दी नहीं है। मुझे लगता है यदि अगला संस्करण बने तो उसे `मुन्ना भाई एमबीबीएस` के संस्करण `लगे रहो मुन्ना भाई` की तरह का होना चाहिए। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, December 26, 2012, 15:10

comments powered by Disqus