बीच पर बिकनी फोटो के लीक होने का कैटरीना को नहीं है मलाल!-Katrina does not mind being snapped with Ranbir on their beach holiday!

बीच पर बिकनी फोटो के लीक होने का कैटरीना को नहीं है मलाल!

बीच पर बिकनी फोटो के लीक होने का कैटरीना को नहीं है मलाल!ज़ी मीडिया ब्यूरो

नई दिल्ली: स्पेन के आईबिजा बीच पर मौज-मस्ती करते एक साथ देखे गए कैटरीना कैफ और रणबीर कपूर की तस्वीरें मीडिया में लीक होने के बाद सबके जेहन में यही सवाल था कि रणबीर और कटरीना इसपर क्या और कैसी प्रतिक्रिया देंगे।

एक ऑनलाइन इंटरटेनमेंट टेबलेट के हवाले से यह कहा गया है कि कैटरीना को इस बात का जरा भी मलाल नहीं है कि उन्हें बिकनी में उनके दोस्त रणबीर के साथ स्पेन के बीच पर देखा गया। लेकिन कैटरीना इस बात से खफा जरूर है कि तस्वीरें जिस ढंग से ली गई और तस्वीरों को प्रकाशित करने के साथ बयानबाजी की गई और कयास भी लगाए गए।

सूत्रों के मुताबिक कैटरीना का मानना है कि कम-से-कम तस्वीरों के लीक होने से यह तो साफ हो गया और लोगों को समझ में आ गया कि मेरे और रणबीर के बीच की गहरी दोस्ती के कुछ मायने है।

स्पेन के आईबिजा बीच पर खींची गई तस्वीरों में रणबीर और कैटरीना मस्ती करते हुए देखे गए थे। एक मैगजीन के मुताबिक ये तस्वीरें तब ली गई थीं जब दोनों स्पेन में इसी महीने छुटि्टयां मनाने गए थे। कैटरीना इस दौरान बिकिनी में नजर आई थी।

वर्ष 2009 में कैटरीना और रणबीर ने एक साथ पहली बार फिल्म अजब प्रेम की गजब कहानी में काम किया था। फिल्म हिट रही थी और उसके बाद दोनों के बीच प्रेम संबंधों की चर्चा शुरू हो गई थी। लेकिन ये जवानी है दीवानी फिल्म के दौरान रणबीर और दीपिका के रोमांस के चर्चे फिर गरम हो गए लेकिन आईबिजा बीच की तस्वीरों के बाद इनपर विराम लग गया है।


First Published: Monday, July 29, 2013, 11:53

comments powered by Disqus