Last Updated: Sunday, November 18, 2012, 13:54
लंदन : पॉप स्टार जस्टिन बीबर का वीडियो ‘बेबी’ ऐसा पहला प्रोमो बन गया है जिसे यूट्यूब डॉट कॉम पर 80 करोड़ बार देखा गया है। डेली एक्सप्रेस की खबर के अनुसार, फरवरी 2010 में आए इस वीडियो ने 33 माह बाद बीते शुक्रवार को यह रिकॉर्ड बनाया।
इससे पहले दक्षिण कोरियाई पॉप स्टार साई के वीडियो गंगनम स्टाइल को छह करोड़ व्यू मिले थे। बीबर के वीडियो ने गंगनम स्टाइल को भी पीछे छोड़ दिया। साई का वीडियो चार महीने पहले यूट्यूब पर आया था। (एजेंसी)
First Published: Sunday, November 18, 2012, 13:54