बीबर से रिश्ता टूटने पर गोम्ज के दोस्त खुश

बीबर से रिश्ता टूटने पर गोम्ज के दोस्त खुश

बीबर से रिश्ता टूटने पर गोम्ज के दोस्त खुशलास एंजेलिस: गायिका-अभिनेत्री सेलेना गोम्ज का उनके पुरुष मित्र जस्टिन बीबर से रिश्ता टूट जाने पर उनके मित्र बहुत खुश हैं। मित्रों का मानना है कि आगे कुछ अच्छा होने के लिए ही दोनों का रिश्ता टूटा। दोनों दो साल का समय साथ बिताने के बाद शुक्रवार को एक-दूजे से अलग हो गए। गोम्ज के नजदीकी लोगों का मानना था कि बीबर उन्हें वापस पाने की कोशिश करेंगे लेकिन उन्हें आश्चर्य हुआ कि गोम्ज के बीते साल उन पर कई बार आंसू बहाने के बाद भी उन्हें अलगाव के लिए इतना लम्बा समय लगा।

वेबसाइट `शोबीजस्पाय डॉट कॉम` के मुताबिक एक सूत्र ने कहा कि बीते साल के दौरान दोनों के बीच खराब रिश्ते को देखना बहुत मुश्किल था। गोम्ज ने बीबर पर बहुत आंसू बहाए। उन्होंने कई बार अलगाव की कोशिश भी की लेकिन ऐसा नहीं हो सका। (एजेंसी)

First Published: Thursday, November 15, 2012, 10:34

comments powered by Disqus