`बुलेट राजा` ट्रेलर: सैफ बने `दबंग` भगवान -‘Bullet Raja’ trailer: Saif Ali Khan joins the gunda bandwagon!

`बुलेट राजा` ट्रेलर: सैफ बने `दबंग` भगवान

`बुलेट राजा` ट्रेलर: सैफ बने `दबंग` भगवानज़ी मीडिया ब्यूरो

नई दिल्ली: साहेब बीबी और गैंगस्टर जैसी फिल्में बनानेवाले तिग्मांशु धूलिया की अगली फिल्म बुलेट राजा का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस फिल्म में सैफ का लुक एक दबंग किरदार के रूप में दिखाया गया है। सैफ ने फिल्म में एक दबंग गुंडा किरदार निभाया है जिसे लोग बुलेट राजा के नाम से जानते हैं और जो दूसरों की मदद भी करता है।

इस फिल्म में एक्शन और रोमांस का तड़का लगाया गया है। सैफ तड़ातड़ और ताबड़तोड़ गोलियां बरसाते हुए नजर आ रहे हैं। गोलिया बरसाना, छलांग लगाना और खिड़की से कूदना जैसे कई एक्शन सींस से फिल्म भरपूर है। फिल्म की ज्यादातर शूटिंग कोलकाता में की गई है।

फिल्म में मुख्य भूमिका में अदाकारा सोनाक्षी सिन्हा हैं जो सैफ की लेडी-लव बनी हैं। सोनाक्षी हमेशा की तरह अपने देसी लुक में साड़ी और सलवार-कमीज में नजर आएंगी ।

यह फिल्म इसी साल 29 नवंबर को रिलीज होगी। गौर हो कि तिग्मांशु धूलिया की पिछली लगभग हर फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है।

First Published: Monday, September 30, 2013, 17:56

comments powered by Disqus