Last Updated: Saturday, October 20, 2012, 00:52

ज़ी न्यूज ब्यूरो
मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता और पटौदी के नवाब सैफ अली खान ने पिछली बार उस समय अपना आपा खोया था, जब उन्होंने कुछ महीने पहले रेस्टोंरेट में हुए झगड़े के दौरान एक शख्स को लहूलुहान कर दिया था। अब सैफ एक बार फिर उस समय आग-बबूला दिखे, जब निजता के उल्लंघन का एक वाकया उनके सामने पेश आया। ऐसे में यह देखना होगा कि इस घटना के जिम्मेदार व्यक्ति के खिलाफ कैसे अपना गुस्सा निकालते हैं?
एक रिपोर्ट के अनुसार, पापारज्जी (फोटोग्राफर) ने नवदंपति सैफ और करीना कपूर की फोटो लेने के लिए कुछ हदें पार कर दी। सैफ और करीना की शादी समारोह के दौरान जिस बिल्डिंग में पार्टी मनाई जा रही थी, उसके बगल वाली बिल्डिंग के छत पर पापारज्जी ने जाकर सैफ-करीना के चुंबन दृश्यों को कैमरे में कैद कर लिया।
इस घटना के सामने आने के बाद सैफ खासे नाराज हैं। उन्होंने इस बात को लेकर खफा हैं कि उक्त बिल्डिंग के सुरक्षाकर्मी कैसे उस शख्स को वहां तक जाने दिए, जहां से उसने फोटो खींचा। सैफ ने तुरंत वहां जाकर सिक्योरिटी के हेड और बिल्डिंग के सचिव से शिकायत की। इसके बाद ड्यूटी में लापरवाही बरतने के चलते उक्त वॉचमैन को नौकरी से हटा दिया गया।
एक दैनिक से बातचीत में सूत्रों ने कहा कि 15 अक्टूबर को करीबी दोस्तों के साथ सैफ और करीना की पार्टी एक निजी जश्न था। जब पापारज्जी ने बगल वाली बिल्डिंग की छत से फोटो लिया तो सैफ काफी गुस्से में आ गए। यह सरासर निजता का उल्लंघन है।
एक सूत्र ने यह भी खुलासा किया कि पटौदी जाने से पहले सैफ ने संबंधित अधिकारी को इस बारे में शिकायत की। उन्होंने बिल्डिंग के सचिव से शिकायत की कि वॉचमैन ने उन फोटोग्राफरों को वहां तक जाने की इजाजत दी। जिसके बाद उन्होंने फोटो लिया।
First Published: Friday, October 19, 2012, 19:04