बेघर हो सकते हैं किम करदाशियां और कान्ये वेस्ट

बेघर हो सकते हैं किम करदाशियां और कान्ये वेस्ट

बेघर हो सकते हैं किम करदाशियां और कान्ये वेस्टलास एंजिलिस : रियलिटी टीवी स्टार किम करदाशियां और उनके रैपर पुरूष मित्र कान्ये वेस्ट जुलाई में माता पिता बनने के बाद बेघर हो सकते हैं। करदाशियां 50 लाख डालर का बेवर्ली हिल्स स्थित अपना घर पहले ही बेच चुकी हैं और उन्हें यह घर एक अगस्त तक खाली करना है जबकि वेस्ट 33 लाख डालर का हालीवुड हिल्स स्थित घर बेचने वाले हैं। वह इस घर को पहले ही छोड़ चुके हैं।

इस जोड़े ने फरवरी में 90 लाख डालर में बेल एयर में जो संपत्ति थी उसमें फिलहाल निर्माण कार्य चल रहा है। टीएमजेड आनलाइन ने सूत्रों के हवाले से खबर दी कि यह जोड़ा गर्भवती करदाशियां के माता पिता के घर में या कुछ समय के लिए किराये के घर में रह सकता है। (एजेंसी)

First Published: Monday, April 29, 2013, 21:24

comments powered by Disqus