बेटी तय करेगी मडोना का डांसर - Zee News हिंदी

बेटी तय करेगी मडोना का डांसर



लंदन. दुनिया भर में पॉप संगीत का जलवा बिखेरने वाली पॉप क्वीन मडोना को नई सलाहकार मिली है. यह कोई और नहीं उनकी बेटी लॉर्डेस ही है और वही तय करेगी कि कौन उनकी मम्मी के साथ वर्ल्ड टूर पर जाएगा.

वेबसाइट डेली स्टार ऑनलाइन के अनुसार, 53 वर्षीय मडोना ने अपनी 15 साल की बेटी से बोला था कि वह टैलेंट शो में से उनके साथ डांस करने के लिए सहायक को छांटे. इससे कुछ नर्तकों में खासी नाराजगी रही क्योंकि मडोना इसमें सीधे तौर पर शामिल नहीं हैं. लेकिन मडोना का मानना है कि चुनाव करने के लिए उनकी बेटी ही सबसे सही है.

इस टैलेंट शो में सभी नर्तकों ने अपने डांस का एक-एक मिनट का वीडियो बनाया जिसमें से सर्वश्रेष्ठ को लॉर्डेस द्वारा चुना जाएगा और वही मडोना के साथ डांस कर सकेगा. (एजेंसी)

First Published: Tuesday, September 27, 2011, 12:58

comments powered by Disqus