Last Updated: Wednesday, March 14, 2012, 05:28
ज़ी न्यूज ब्यूरो मुंबई: अभिषेक और ऐश्वर्या बच्चन की बेटी के नाम से लंबे इंतजार के बाद पर्दा उठ गया है। अभिषेक और ऐश्वर्या बच्चन की बेटी का नाम 'अराध्या' रखा गया है। 16 नवंबर, 2011 को जन्मी बेटी बी के नाम पर लंबे समय से कयास लग रहे थे। बच्चन परिवार ने इस नाम को रखने के लिए काफी मेहनत-मशक्कत की है जिसके बाद नाम रखा गया।
अभिषेक ने अपने फैंस से अपनी बेटी के लिए नाम भी मांगे थे और कहा था कि वह अपनी बेटी का नाम ए या अ अक्षर से ही रखना चाहते हैं। एक अखबार के मुताबिक चार महीने के बाद आखिरकार बेटी का नाम बच्चन परिवार ने रख दिया और उसका नाम 'अराध्या' है।
इस प्रतिष्ठित अखबार के मुताबिक बेटी बी का नाम 'अराध्या' रखा गया है जिसका मतलब पूजा करना यानी अराधना करना होता है। बच्चन परिवार संस्कृत और संस्कृति से जुड़े नाम रखने के लिए जाना जाता है। अमिताभ के नाती-नातिन यानी उनकी पुत्री श्वेता बच्चन के बेटे-बेटी का नाम नव्या नवेली और अगस्त है।
First Published: Wednesday, March 14, 2012, 18:50