Last Updated: Thursday, April 5, 2012, 04:48
ज़ी न्यूज ब्यूरो मुंबई: ऐसा लगता है कि अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की बेटी के नाम पर कयास और सस्पेंस का दौर अभी जारी रहनेवाला है।
मुंबई के एक कार्यक्रम में अभिनेता अमिताभ बच्चन से पत्रकारों ने जब उनकी पोती के नाम के बारे में पूछा तो अमिताभ ने ना तो अराध्या नाम को कंफर्म किया और ना ही इंकार। उन्होंने कहा कि इसपर चर्चा बाद में करेंगे अभी नहीं।
कुछ ही दिनों पहले एक प्रतिष्ठित अखबार ने दावा किया था कि अभिषेक और ऐश्वर्या बच्चन की बेटी का नाम ‘अराध्या’ रखा गया है। अखबार ने दावा किया था कि 16 नवंबर, 2011 को जन्मी बेटी बी के नाम पर लंबे समय से कयास लग रहे थे। बच्चन परिवार ने इस नाम को रखने के लिए काफी मेहनत-मशक्कत की है जिसके बाद नाम रखा गया- ‘अराध्या’।
First Published: Thursday, April 5, 2012, 10:19