Last Updated: Thursday, December 29, 2011, 06:38
ज़ी न्यूज ब्यूरो मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन अब पापा बच्चन हैं और वह अपनी फिल्म की शूटिंग में काफी व्यस्त रहते हैं लेकिन अपनी नवजात बिटिया यानी बेटी बी के लिए वह तमाम व्यस्तताओं के बीच वक्त निकाल ही लेते है। एक अखबार के साथ बातचीत में अभिषेक बच्चन ने कहा है कि मेरा शिड्यूल यूं तो इन दिनों बेहद व्यस्त है लेकिन जब भी मुझे वक्त मिलता है तो मैं अपनी बेटी के लिए वक्त निकाल ही लेता हूं।
अभिषेक ने कहा कि अगर रात में वह उठती है (बिस्तर गीला करती है) तो मैं उसकी नैपी भी बदल देता हूं। हम यह कोशिश करते हैं उसके सभी काम हम(अभिषेक और ऐश्वर्या) खुद करें और इसमें आया की मदद ना ले।
उन्होंने कहा कि जब उसका जन्म हुआ था तब वह बिल्कुल मेरी पत्नी ऐश्वर्या की तरह लगती थी लेकिन कुछ ही दिनों बाद वह मेरी तरह दिखने लगी। हमारे यहां जो लोग आते थे उनके भी अलग-अलग तर्क थे। लेकिन मैं आशा करता हूं कि वह मां की तरह ही दिखेगी।
यह पूछे जाने पर कि क्या लोग बेटी बी की तस्वीर देख पाएंगे। उन्होंने कहा कि लोग पता नहीं क्यों इस बात को लेकर परेशान है। पता नहीं क्यों उसकी तस्वीर को देखना चाहते हैं। लेकिन चिंता नहीं हम एक प्रेस कॉनफ्रेंस के जरिए उसकी पहली तस्वीर को जरूर दिखाएंगे।
First Published: Thursday, December 29, 2011, 12:08