बेटे की तस्वीरों के लिए जेसिका ने लिए 100000 डॉलर

बेटे की तस्वीरों के लिए जेसिका ने लिए 100000 डॉलर

बेटे की तस्वीरों के लिए जेसिका ने लिए 100000 डॉलरलॉस एंजिल्स: एक साप्ताहिक पत्रिका ने गायिका जेसिका सिंपसन और उनके पति एरिक जॉनसन को उनके नवजात बेटे एस न्यूट की पहली तस्वीरों के लिए 100000 डॉलर का भुगतान किया है। सिंपसन ने न्यूट को 30 जून को जन्म दिया था। संगीतकार एरिक और जेसिका का यह दूसरा बच्चा है। इससे पहले दोनों 2012 में बेटी मैक्सवेल के माता-पिता बने थे।

समाचार पत्र `न्यूयार्क पोस्ट` के मुताबिक, `यूएस वीकली` पत्रिका के साथ किए गए विशेष फोटोशूट के लिए जेसिका और एरिक ने 100,000 डॉलर लिए हैं। पत्रिका के 30 अगस्त को जारी होने वाले अंक की आवरण तस्वीर पर सिंपसन अपने दोनों बच्चों के साथ नजर आएंगी। इस बीच दोनों अपने बच्चों के साथ समय बिता रहे हैं। सिंपसन ने कहा, हम अपने दोनों बच्चों के साथ व्यस्त रहते हैं, हर दिन एक नया रोमांच होता है। यह मजेदार है। मां बनकर मैं बहुत शांत महसूस कर रही हूं। (एजेंसी)

First Published: Friday, August 30, 2013, 11:19

comments powered by Disqus