जब बेपर्दा हो गया रिहाना-केट माउस का हुस्न -Rihanna and Kate Moss strip for steamy mag photo shoot

बेपर्दा हुआ रिहाना-केट माउस का हुस्न

बेपर्दा हुआ रिहाना-केट माउस का हुस्नलंदन: आर एंड बी स्टार रिहाना और सुपर मॉडल केट माउस ने एक पत्रिका के लिए अपने हुस्न को बेपर्दा कर दिया है।

मेट्रो ऑनलाइन की खबरों के मुताबिक, ‘डायमंड’ की गायिका और केट मॉस का फैशन छायाकार मारियो टेस्टिनो ने यह तस्वीर ली है। यह तस्वीर वी पत्रिका के हालिया अंक के लिए लिया गया है।

तस्वीर लिये जाने के दौरान 25 वर्षीय रिहाना और 39 वर्षीय मॉस ने बताया कि कैसे वह 2009 में पहली बार मिले थे । ब्रिटेन की हसीना ने बताया कि वह उस वक्त डिजायनर मार्क जैकब के साथ मेजबानी कर रही थी। (एजेंसी)

First Published: Saturday, February 23, 2013, 09:55

comments powered by Disqus