Last Updated: Sunday, May 27, 2012, 22:27
लॉस एंजेलिस : गायिका बेयोंसे नोल्स ने मां बनने के बाद हालही में अपनी पहली प्रस्तुति के दौरान दिवंगत गायिका व्हिट्नी ह्यूस्टन को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने ह्यूस्टन का मशहूर गीत `आई विल आल्वेज लव यू` गाया। बेयोंसे (30) ने शुक्रवार को न्यू जर्सी में मंच पर प्रस्तुति दी। उन्होंने जनवरी में अपनी बेटी ब्लू आइवी को जन्म दिया था।
वेबसाइट `कांटेक्ट म्यूजिक डॉट कॉम` के अनुसार बेयोंसे ने `सिंगल लेडीज`, `हैलो` और `इफ आई वर ए ब्वाय` जैसे अपने कई हिट गीत गाए। उन्होंने दर्शकों को कहा, "मंच पर लौटकर बहुत अच्छा लग रहा है।
बेयोंसे ने अपनी आदर्श ह्यूस्टन का एक मशहूर गीत गाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। (एजेंसी)
First Published: Sunday, May 27, 2012, 22:27