Last Updated: Sunday, February 24, 2013, 17:03
ज़ी न्यूज ब्यूरोनई दिल्ली : कहा जाता है कि बिना आग के कभी धुंआ नहीं उठता और यह बात अभिनेता रणबीर कपूर और कैटरीन कैफ के बारे में लागू होती है। दोनों कलाकार अपने व्यस्त कार्यक्रम के बावजूद एक-दूसरे के साथ समय गुजारने के लिए कुछ क्षण निकाल लेते हैं।
रिपोर्टों की मानें तो रणबीर कपूर कुछ समय पहले एक स्टूडियो के बाहर कैट का इंतजार करते पाए गए। अब बताया जा रहा है कि कैटरीना रणबीर के साथ समय बीताने के लिए चंडीगढ़ रवाना हो गई हैं। रणबीर चंडीगढ़ में फिल्म ‘बेशर्म’ के लिए शूटिंग कर रहे हैं।
दोनों कलाकारों के बीच केमेस्ट्री काफी अच्छी मानी जाती है। कुछ दिनों पहले दोनों को एक एयरपोर्ट की केबिन में काफी करीब देखा गया था।
First Published: Sunday, February 24, 2013, 16:14