बेहद खूबसूरत है शाहरूख खान का बेटा 'अबराम': करण जौहर` -Wishes galore for Shah Rukh’s baby AbRam

बेहद खूबसूरत है शाहरूख खान का बेटा 'अबराम': करण जौहर

बेहद खूबसूरत है शाहरूख खान का बेटा 'अबराम': करण जौहरज़ी मीडिया ब्यूरो

नई दिल्ली: शाहरूख खान और गौरी खान के सरोगेट बेबी के जन्म के बाद इस दंपति को शुभकामनाएं देने का दौर जारी है। शाहरूख के अजीज दोस्त करण जौहर ने ट्विटर पर इस बारे में ट्वीट कर अपना संदेश दिया है। 47 वर्षीय करण जौहर ने शाहरूख को बधाई देते हुए कहा है कि ` अबराम की आंखे बेहद खूबसूरत है, मेरी नजरें उससे नहीं हट रही थी। वह मन्नत में जन्मा है और इस घर को और खूबसूरत बनाएगा।`

जानीमानी लेखिका शोभा डे ने भी ट्विटर पर कहा है कि `अबराम` की दुनिया में आपका स्वागत हैं। इस प्रतीकात्मक नाम के महत्व से मुझे बेहद खुशी और लगाव है।

गौर हो कि शाहरूख खान और गौरी खान ने अपने सरोगेट बच्चे का नाम `अबराम` रखा है। शाहरूख खान ने कुछ ही दिन पहले पहली बार मीडिया के सामने इस बात को कहा कि उन्हें पिछले दिनों सरोगेसी के जरिए लड़का हुआ है।


First Published: Thursday, July 11, 2013, 13:18

comments powered by Disqus