`बैंग बैंग` का फर्स्ट लुक जारी, ऋतिक-कैटरीना की हॉट केमिस्ट्री -FIRST LOOK: Hrithik and Katrina’s hot chemistry in ‘Bang Bang’

`बैंग बैंग` का फर्स्ट लुक जारी

`बैंग बैंग` का फर्स्ट लुक जारीज़ी मीडिया ब्यूरो

नई दिल्ली: ऋतिक रोशन और कैटरीना कैफ की आगामी फिल्म `बैंग बैंग` का फर्स्ट लुक जारी कर दिया गया है। इस फर्स्ट लुक को देखकर यह कहा जा सकता है कि दोनों की हॉट केमिस्ट्री एक बार फिर बड़े परदे पर आग लगा देगी।

इससे पहले दोनों ने जिंदगी ना मिलगी दोबारा में काम किया था। इन दोनों ने इस फिल्म में गर्मागर्म किसिंग सीन देकर सबके होश उड़ा दिए थे। इस फिल्म के बारे में ऐसा कहा जा रहा है कि दोनों के बीच काफी इंटीमेट सीन्स हैं।

`बैंग बैंग` हॉलीवुड फिल्म `नाइट एंड डे` का रीमेक है। फिल्म सिद्धार्थ आनंद बना रहे हैं और यह अगले साल मई में सिनेमा के पर्दे पर रिलीज़ होगी।

First Published: Monday, July 1, 2013, 16:20

comments powered by Disqus