बैरीमोर ला रही हैं अपना सौंदर्य प्रसाधन

बैरीमोर ला रही हैं अपना सौंदर्य प्रसाधन

बैरीमोर ला रही हैं अपना सौंदर्य प्रसाधनलंदन : हाल ही में मां बनीं हॉलीवुड अभिनेत्री ड्रियू बैरीमोर अब एक कंपनी के सहयोग से अपना सौंदर्य प्रसाधन ‘फ्लॉवर’ लेकर आ रही हैं।

कांटैक्ट म्यूजिक के मुताबिक, अभिनेत्री से निर्देशक बनने वाली 37 वर्षीय बैरीमोर मइसा ग्रुप के सहयोग से अपना ब्रांड शुरू कर रही हैं। इन दोनों के बीच पहले ही करार हो गया है जिसके तहत 1,509 वाल-मार्ट स्टोरों में उत्पाद उतारा जाएगा।

बैरीमोर ने बताया कि वह समझती हैं कि अगर आप वास्तव में चीजों की परवाह करते हैं तो आप स्वभाविक रूप से इसमें शामिल हो जाते हैं। वह सौंदर्य प्रसाधन के उत्पाद से जुड़ना चाहती हैं। (एजेंसी)

First Published: Saturday, December 15, 2012, 15:27

comments powered by Disqus