Last Updated: Friday, August 17, 2012, 08:16

ज़ी न्यूज ब्यूरो
मुंबई: 15 अगस्त को रिलीज हुई फिल्म एक था टायगर में सलमान खान ने बॉक्स ऑफिस पर एक बार फिर दहाड़ लगाई है। सलमान और कैटरीना की इस फिल्म को जिस तेजी से रिस्पांस मिल रहा है उसे देखते हुए यह लगता है कि बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म कीर्तिमानों की झड़ी लगा देगी। यह फिल्म उम्मीद से कही ज्यादा धमाल मचाती नजर आ रही है।
सलमान खान की फिल्म `एक था टाइगर` के पहले दिन की कमाई का आंकड़ा 30 करोड़ के पार जाने का अनुमान है। ट्रेड विश्लेषक तरण आदर्श के मुताबिक फिल्म की कमाई का यह आंकड़ा 30 से 35 करोड़ रुपये तक जा सकता है।
फिल्म पहले दिन की कमाई के लिहाज से शाहरूख की फिल्म रावन और रितिक की अग्निपथ से आगे निकल गई है। अब यह भी कहा जा रहा है कि फिल्म ने पहले दिन यानी ओपनिंग डे के दिन जो कमाई की है उसके मुताबिक यह पहले पांच दिनों में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर जाएगी। फिल्म के रिलीज से पहले इस बात का भी कयास लगाया जा रहा था कि क्या यह फिल्म आमिर खान के थ्री इडियट का रिकॉर्ड तोड़ पाएगी। थ्री इडियट इकलौती ऐसी फिल्म है जिसने 200 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है।
जानकारों का मानना है कि सलमान और कैटरीना की इस फिल्म को वीकएंड का फायदा मिलेगा जिससे यह फिल्म 200 करोड़ के आंकडे को आराम से पार कर लेगी। फिल्म के अधिकारिक आंकड़े अबतक जारी नहीं हुआ है लेकिन माना जा रहा है कि फिल्म रिकार्ड की नई बुलिंदियों को छुएगी।
First Published: Thursday, August 16, 2012, 16:57