बॉक्स ऑफिस पर भी 'डॉन-2' का जलवा - Zee News हिंदी

बॉक्स ऑफिस पर भी 'डॉन-2' का जलवा

ज़ी न्यूज ब्यूरो

नई दिल्ली : ऐसा लगता है साल 2011 के जाते जाते बॉलीवुड को ‘डॉन-2’ से जो उम्मीद थी वो पूरी हो रही है। शाहरुख खान अभिनीत ‘डॉन-2’ ने रिलीज के पहले ही दिन 15 करोड़ की कमाई कर ली है। ट्रेड पंडितों को उम्मीद है कि क्रिसमस की छुट्टियों और सप्ताह के अंत में यह आंकड़ा और ज्यादा बढ़ेगा।

 

हालांकि यह सलमान खान की ‘बॉडीगार्ड’ (89 करोड़) और खुद शाहरुख की ‘रॉ.वन’ (80 करोड़) की पहले पांच दिन की कमाई से पीछे है, लेकिन इसके वितरक रिलायन्स इंटरटेंमेंट का कहना है कि सिर्फ शुक्रवार को इतनी कमाई हुई है, अगले  दो दिनों के लिए अग्रिम बुकिंग में यह आंकड़ा और अधिक होगा।

 

‘डॉन-2’ ने विदेशों में भी पहले दिन खूब कमाई की। संयुक्त अरब अमीरात में 360,000, $ डॉलर और ब्रिटेन में £202,000 पॉउंड का आंकड़ा छुआ जो शाहरुख की पहले रिलीज ‘माई नेम ईज खान’ से ज्यादा है।

 

वहीं शाहरुख के साथ पहली बार काम कर रहे फिल्म की विशेष स्क्रीनिंग के अवसर पर कुणाल कपूर ने कहा कि दर्शकों की बहुत जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है। हमने एक अच्छी शुरूआत की उम्मीद की थी लेकिन यह तो हर किसी की उम्मीद से परे है। 'डॉन 2: द किंग इज बैक' शुक्रवार को 41 देशों में एक साथ रिलीज की गई है।

First Published: Saturday, December 24, 2011, 15:49

comments powered by Disqus