बॉक्स ऑफिस पर 'मौसम' की बहार - Zee News हिंदी

बॉक्स ऑफिस पर 'मौसम' की बहार



ज़ी न्यूज़ ब्यूरो

मुंबई. एक सप्ताह की देरी से बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई शाहिद कपूर की 'मौसम' को दर्शको की अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है. फिल्म ने पहले ही दिन 9 करोड़ का कारोबार कर लिया है.

 

मौसम को खुद शाहिद के पिता पंकज कपूर ने बनाया है. निर्देशन के साथ उन्होंने फिल्म की कहानी भी लिखी है. संगीत प्रीतम ने दिया है.

 

इस फिल्म के रिलीज से पहले जो भी आपत्ति की गयी वो इसे प्रभावित नहीं कर पाई. कहा गया कि इसमें शाहिद कपूर ने खतरनाक हवाई स्टंट किया है जो एयरफोर्स के पायलट को शोभा नहीं देता. वहीं दूसरी आपत्ति रेलवे की ओर से आयी, जिसमें शाहिद को एक सीन में फाटकरहित रेलवे क्रॉसिंग पर तेजी से अपनी गाड़ी भगाते दिखाया गया है. जो इस फिल्म के अन्य सीन के सामने कुछ नहीं है.

 

कुल 35 करोड़ रुपये की लागत से बनी यह फिल्म करीब 1,900 फिल्म थिएटरों में रिलीज़ की गई. अभी फिल्म सभी जगह हाउसफुल चल रही है.

यह फिल्म प्रेम कहानी पर आधारित है, जिसमें दिखाया गया है कि कैसे एक जोड़े को सामाजिक-राजनैतिक हालात की वजह से बिछड़ने पर मजबूर होना पड़ता है.

पहले इस फिल्म को 16 सितंबर को रिलीज़ किया जाना था, लेकिन एयरफोर्स की तरफ से एनओसी मिलने में देर के कारण इसे 23 सितंबर को रिलीज किया गया.

First Published: Saturday, September 24, 2011, 15:57

comments powered by Disqus