Last Updated: Thursday, September 1, 2011, 12:26

- सलमान खान
मुंबई. अभिनेता सलमान खान की फिल्म 'बॉडीगार्ड' ने प्रदर्शन के पहले ही दिन घरेलू बाजार में 22 करोड़ रुपए का व्यवसाय किया. ईद के अवसर पर रीलीज उनकी तीसरी फिल्म लगातार सफल हुई है. 'वॉन्टेड' और 'दबंग' के बाद उनकी 'बॉडीगार्ड' को भी लोगों ने खूब सराहा है.
सलमान व अभिनेत्री करीना कपूर के मुख्य अभिनय वाली यह फिल्म बुधवार को ईद-उल-फितर के अवसर पर प्रदर्शित हुई. उनकी 'वॉन्टेड' और 'दबंग' भी क्रमश: 2009 व 2010 में ईद के अवसर पर ही प्रदर्शित हुई थीं.
रिलायंस एंटरटेनमेंट ने कहा कि हमने पहले दिन 20 करोड़ रुपए का व्यवसाय होने का अनुमान लगाया था और इसने 21.5-22 करोड़ रुपए का शुद्ध व्यवसाय किया. पहले दिन के लिए यह बहुत बड़ा आंकड़ा है.
फिल्म को 2,600 प्रिंट्स के साथ भारत में व 325 प्रिंट्स के साथ विदेशों में प्रदर्शित किया गया. इसका निर्माण 60 करोड़ रुपे के बजट में हुआ है. इसे अब तक विदेशों में हुए व्यवसाय के आंकड़े नहीं मिल सके हैं. 'बॉडीगार्ड' इसी नाम से बनी एक मलयालम फिल्म का हिंदी संस्करण है. सिद्दीक ने इसका निर्देशन किया है. अतुल अग्निहोत्री व रिलायंस एंटरटेनमेंट ने इसका सह-निर्माण किया है.
First Published: Saturday, September 3, 2011, 17:29