'बॉन्ड 23' की शूटिंग भारत में नहीं होगी - Zee News हिंदी

'बॉन्ड 23' की शूटिंग भारत में नहीं होगी

नई दिल्लीः जेम्स बॉन्ड सीरीज की ब्रिटिश फिल्म 'बॉन्ड 23' की शूटिंग अब भारत में नहीं होगी क्योंकि  इस ब्रिटिश फिल्म  की कुछ सीन की शूटिंग चलती रेलगाड़ी की छत पर और एक सुरंग के अंदर होनी थी, इसके लिए भारतीय रेलमंत्रालय ने अनुमति भी दे दी थी. लेकिन रेल अधिकारी हर रोज लगातार दिन में सात धंटे के लिए रेल पटरियों को बंद करने की फिल्म निर्माण कंपनी की मांग को लेकर चिंतित थे. फिल्म की शूटिंग जनवरी से मार्च 2012 के बीच होनी थी. बॉन्ड 23 की यूनिट ने शूटिंग स्थल के रूप में गोवा को भी चुना था.

सूत्रों ने कहा कि फिल्म निर्माण कंपनी , इंडिया टेक वन प्रॉडक्शन ने रेल मंत्रालय को सूचित किया है कि वे अगली बॉन्ड फिल्म की भारत में शूटिंग नहीं कर रहे हैं और वे इसके लिए दूसरी जगहों की तलाश कर रहे हैं. फिल्म की शूटिंग अब दक्षिण अफ्रीका में हो सकती है.

First Published: Monday, September 26, 2011, 23:17

comments powered by Disqus