‘बॉबी जासूस’ में मुख्य भूमिका निभाएंगी विद्या बालन

‘बॉबी जासूस’ में मुख्य भूमिका निभाएंगी विद्या बालन

‘बॉबी जासूस’ में मुख्य भूमिका निभाएंगी विद्या बालनमुंबई : अभिनेत्री दीया मिर्जा और उनके प्रेमी साहिल संघा ने अपनी आगामी फिल्म ‘बॉबी जासूस’ के लिए विद्या बालन को साइन किया है।

दीया और साहिल के बैनर ‘बॉर्न एंटरटेनमेंट’ के तले बनाई जाने वाली इस फिल्म में 35 वर्षीय विद्या महिला जासूस की मुख्य भूमिका अदा करेंगी।

विद्या ने कहा, ‘मैं दीया और साहिल को कई साल से जानती हूं। वे प्यारे लोग हैं।’ अपनी फिल्म को लेकर उत्साहित दीया ने कहा, ‘मैं बॉर्न फ्री परिवार में विद्या का स्वागत करके उत्साहित हूं।’

फिल्म की शूटिंग नवंबर में शुरू होगी और यह अगले साल गर्मियों में रिलीज होगी। (एजेंसी)

First Published: Monday, September 23, 2013, 20:50

comments powered by Disqus