`बॉम्बे टाकीज` देखकर रो पड़ीं कोंकणा

`बॉम्बे टाकीज` देखकर रो पड़ीं कोंकणा

`बॉम्बे टाकीज` देखकर रो पड़ीं कोंकणामुंबई: फिल्म `बॉम्बे टाकीज` के विशेष प्रदर्शन के बाद पूरा बॉलीवुड फिल्म की सराहना कर रहा है। अभिनेत्री कोंकणा सेन शर्मा जहां फिल्म देखते हुए अपने आंसू नहीं रोक पा रही थीं, वहीं अभिनेता रितेश देशमुख ने कहा कि फिल्म कमाल की है। पूरी फिल्म बिरादरी ने फिल्म की प्रशंसा करते हुए कहा कि हर किसी को यह फिल्म देखनी चाहिए। भारतीय सिनेमा के 100 साल पूरे होने के उपल्क्ष्य में सिनेमा के सम्मान में बनाई गई फिल्म `बॉम्बे टाकीज` एक लघु फिल्म संग्रह है। फिल्म के चार लघुकथाएं हैं जिनका निर्देशन चार अलग अलग निर्देशकों करन जौहर, दिबाकर बनर्जी, जोया अख्तर और अनुराग कश्यप ने किया है।

शुक्रवार को फिल्म के व्यावसायिक प्रदर्शन से पहले इसका विशेष प्रदर्शन सोमवार को रखा गया था और ऐसा लगता है कि पूरी फिल्म बिरादरी इस फिल्म को देखने के बाद अभिभूत है। कई बॉलीवुड हस्तियों ने ट्विटर पर फिल्म के बारे में अपने विचार साझा किए हैं।

आयुष्मान खुराना ने लिखा कि फिल्म देखने के बाद वह भारतीय सिनेमा का छोटा सा हिस्सा होकर गर्व महसूस कर रहे हैं। वहीं रितेश देखमुख ने लिखा कि फिल्म देखकर आप हैरान रह जाएंगे।

कोंकणा सेन शर्मा लिखती हैं कि फिल्म देखते हुए हंस भी रही थी और रोना भी आ रहा था, चारों कहानियां भावुक कर देने वाली और कमाल की हैं। जेनेलिया ने फिल्म के निर्देशकों को उनके बेहतरीन काम के लिए बधाई देते हुए लिखा कि फिल्म बेहद संवेदनशील और प्यारी है। यह फिल्म जरूरी देखी जानी चाहिए। `बॉम्बे टाकीज` का प्रदर्शन आगामी 15 मई से शुरू हो रहे अंतर्राष्ट्रीय कान्स फिल्म महोत्सव में किया जाना है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, May 1, 2013, 09:31

comments powered by Disqus