`बॉम्बे टॉकीज जैसी फिल्में बननी चाहिए’

`बॉम्बे टॉकीज जैसी फिल्में बननी चाहिए’

`बॉम्बे टॉकीज जैसी फिल्में बननी चाहिए’ मुम्बई : बॉलीवुड के सफलतम फिल्मकारों में शामिल, अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मशहूर फिल्म निर्माता शेखर कपूर भारतीय सिनेमा के 100 साल पूरे होने के सम्मान में बनी हालिया प्रदर्शित `बॉम्बे टॉकीज` से बेहद प्रभावित हैं।

उन्होंने कहा कि बॉलीवुड में इस तरह की फिल्मों का निर्माण होना चाहिए। कपूर (67) ने ट्विटर पर लिखा, "बॉम्बे टॉकीज` देखा, इस तरह की और फिल्में देखना चाहूंगा। निर्देशकों ने बॉक्स आफिस पर फिल्म के प्रदर्शन के दबाव के बगैर अपने विचारों को फिल्म में सहजता से व्यक्त किया है।"

बॉलीवुड निर्देशक करण जौहर, अनुराग कश्यप, दिबाकर बनर्जी और जोया अख्तर ने फिल्म में चार अलग अलग कहानियों का निर्देशन किया है।

बॉक्स ऑफिस पर फिल्म को अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है, जबकि 15 मई से शुरू हो रहे प्रतिष्ठित अंतर्राष्ट्रीय कांस फिल्म महोत्सव में फिल्म का प्र्दशन किया जाना है। (एजेंसी)

First Published: Monday, May 6, 2013, 17:00

comments powered by Disqus