बॉलीवुड अदाकारा जिया खान का कराया गया था गर्भपात!

बॉलीवुड अदाकारा जिया खान का कराया गया था गर्भपात!

बॉलीवुड अदाकारा जिया खान का कराया गया था गर्भपात!ज़ी मीडिया ब्यूरो
मुम्बई : आत्महत्या करने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री जिया खान के गर्भपात से संबंधित मेडिकल रिपोर्ट में गर्भपात की पुष्टि हो गई है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि अब तक इसमें कोई नया घटनाक्रम सामने नहीं आया है। जिस अस्पताल में गर्भपात करवाया गया था, वहां से हमने गर्भपात से संबंधित मेडिकल रिपोर्ट प्राप्त कर ली है।

सूरज की तरफ से निचली अदालत के समक्ष हाजिर वकील जमीर खान आज इस बारे में कुछ अहम जानकारी देंगे। जिया खान को खुदकुशी के लिए उकसाने के आरोप में सूरज को 10 जून को गिरफ्तार किया गया। वह 13 जून तक पुलिस हिरासत में रहेंगे। जिया ने खुदकुशी करने से पहले लिखे अपने छह पृष्ठों के पत्र में अपने गर्भपात का जिक्र किया है।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के मुताबिक राबिया ने अपनी शिकायत में कहा है कि सूरज ने जिया से शादी का वादा किया था। कानून कहता है कि इस तरह के मामलों में घरेलू हिंसा का केस दर्ज किया जा सकता है। हम कानूनी विशेषज्ञों से चर्चा कर रहे हैं और दोनों के रिश्ते के संबंध में जानकारी जुटा रहे हैं।

जिया की मां राबिया ने पुलिस को 6 पन्नों का पत्र सौंपा था। इसमें जिया ने दावा किया है कि उसे उसका प्रेमी प्रताड़ीत कर रहा था। हालांकि पत्र में जिया ने कहीं भी सूरज का नाम नहीं लिया है लेकिन राबिया का कहना है कि पत्र सूरज को संबोधित करके ही लिखा गया था।

First Published: Thursday, June 13, 2013, 12:16

comments powered by Disqus