बॉलीवुड अभिनेत्री जिया खान सुपूर्द ए खाक--Jiah Khan’s last rites performed

बॉलीवुड अभिनेत्री जिया खान सुपूर्द ए खाक

बॉलीवुड अभिनेत्री जिया खान सुपूर्द ए खाक ज़ी मीडिया ब्यूरो
मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री जिया खान आज सुपूर्द ए खाक हो गई। जिया को सांता क्रुज स्थित कब्रिस्तान में दफन कर दिया गया। इस मौके पर बॉलीवुड की कई हस्तियां भी मौजूद थीं। सूत्रों ने बताया कि सूरज पंचोली और आदित्य पंचोली जिया के घर पहुंचे। सूरज पंचोली उसका शव देखकर खुद पर काबू नहीं रख पाए और फूट-फूट कर रोने लगे।

गौरतबल है कि जिया खान ने सोमवार देर रात अपने जुहू स्थित आवास पर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी। जिया ने किस वजह से खुदकुशी की, इसका अभी पता नहीं चल पाया हैं। एक तरफ प्यार में नाकाम रहने की बात कही जा रही है वहीं दूसरी ओर बॉलीवुड में करियर का आगे न बढ़ पाना भी खुदकुशी का कारण बताया जा रहा है।

जिया ने रामगोपाल वर्मा की विवादास्पद फिल्म ‘निशब्द’ से अभिनय की दुनिया में कदम रखा था। इसमें उन्होंने अमिताभ बच्चन के साथ काम किया था। मार्च 2007 में रिलीज हुई इस फिल्म को मिश्रित प्रतिक्रिया मिली थी, लेकिन जिया को उनके विश्वास, शैली और सेक्स अपील के लिए पहचान मिली थी। उन्हें फिल्मफेयर के लिए भी नामांकित किया गया था।

इसके बाद वह आमिर खान के साथ ए आर मुरुगदास की फिल्म ‘गजनी’ में नजर आईं। यह निर्देशक की इसी नाम की तमिल फिल्म का हिन्दी रीमेक था। बाद में वह साजिद खान की 2010 में आई कॉमेडी फिल्म ‘हाउसफुल’ में सह अभिनेत्री के रूप में नजर आईं। यह उनकी अंतिम फिल्म थी।

First Published: Wednesday, June 5, 2013, 15:26

comments powered by Disqus