बॉलीवुड का आका पंचतत्व में विलीन, नाती ने दी मुखाग्नि

बॉलीवुड का आका पंचतत्व में विलीन, नाती ने दी मुखाग्नि

बॉलीवुड का आका पंचतत्व में विलीन, नाती ने दी मुखाग्निज़ी न्यूज ब्यूरो
मुंबई : भारतीय सिनेमा के पहले सुपर स्टार राजेश खन्ना आज सुबह 11.30 बजे पंचतत्व में विलीन हो गए। विले पार्ले शवदाह गृह में उनका अंतिम संस्कार किया गया। अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना के बेटे आरव ने अपने नाना के पार्थिक शरीर को मुखाग्नि दी। अंतिम संस्कार में बॉलीवुड की तमाम बड़ी हस्तियां शामिल हुईं। राजेश खन्ना ने बुधवार सुबह 11 बजे अंतिम सांस ली थी। वे 70 साल के थे और पिछले कई महीनों से बीमार चल रहे थे।

इससे पहले राजेश खन्ना की अंतिम यात्रा गुरुवार सुबह उनके निवास आशीर्वाद से शुरू हुई। पार्थिव शरीर को एक ट्रक में कांच के बक्से में रखा गया। ट्रक पर अक्षय कुमार, नाती आरव, बेटी टि्वंकल और पत्नी डिंपल सवार थे। ट्रक के पीछे जनसैलाब उमड़ पड़ा। बारिश के बावजूद बॉलीवुड के पहले सुपर स्टार को आखिरी विदाई देने लोग ट्रक के पीछे-पीछे चल रहे थे।

सिनेमा के परदे पर हंसते-हंसते मौत को गले लगाने वाला सुपर स्टार असल जिंदगी में हमें छोड़ गया। जबसे राजेश खन्ना के मौत की खबर दुनिया के सामने आई है उनके अंतिम दर्शन के लिए लोग लगातार उनके बंगले `आशीर्वाद` पहुंचे और उन्हें अपनी श्रद्धांजलि दी। उनकी अंतिम यात्रा में शामिल होने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़े।

राजेश खन्ना को किडनी और लीवर में तकलीफ की शिकायत थी और इसी वजह से वो बार-बार अस्पताल में दाखिल हो रहे थे। दो दिन पहले ही वे अस्पताल से जांच कराकर घर लौटे थे। आखिरी वक्त में उनके साथ परिवार के लोग मौजूद थे। पत्नी डिंपल कपाड़िया, बेटियां ट्विंकल खन्ना और रिंकी, दामाद अक्षय कुमार काफी समय से उनकी देखभाल कर रहे थे।

First Published: Thursday, July 19, 2012, 18:11

comments powered by Disqus