बॉलीवुड के निर्माता प्रकाश चंदानी को हिरासत में लिया गया

बॉलीवुड के निर्माता प्रकाश चंदानी को हिरासत में लिया गया

अहमदाबाद: बॉलीवुड निर्माता प्रकाश चंदानी को गुरुवार को सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आव्रजन अधिकारियों ने हिरासत में ले लिया लिया और बाद में उन्हें पुलिस को सौंप दिया गया।

उल्लेखनीय है कि चंदानी के खिलाफ आईपीएल में सट्टा लगाने के लिये लुक आउट नोटिस जारी किया गया था । हवाई अड्डे के अधिकारियों ने बताया कि फिल्म गली गली चोर है के सह निर्माता चंदानी के खिलाफ जांच एजेंसियों ने नोटिस जारी किया था । उन्हें बुधवार को दुबई से यहां पहुंचने पर आव्रजन अधिकारियों ने हिरासत में ले लिया ।

इसके बाद उन्हें सरदार नगर पुलिस थाने के हवाले कर दिया गया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि उन्होंने चंदानी को अपनी हिरासत में लिया है। वह मुंबई में धोखाधड़ी के मामले में वांछित हैं और उन्हें जल्दी ही मुंबई ले जाया जाएगा।
पुलिस ने बताया कि इसके अलावा वह आईपीएल में सट्टा लगाने के लिए भी जांच एजेंसियों की निगाह में हैं।
उल्लेखनीय है कि 17 मई को पुलिस ने आईपीएल के लिए सट्टा लगाने के आरोप में छह सट्टाबाजों को गिरफ्तार किया था । इनमें से एक सोनू मलाड़ उर्फ बातिया और दूसरा देवेन कोठारी उर्फ भाईजी है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, July 12, 2012, 17:56

comments powered by Disqus