Last Updated: Sunday, June 17, 2012, 15:09
मुम्बई: बॉलीवुड ने रविवार को फादर्स डे के मौके पर ट्विटर के जरिए अपनी भावनाओं का इजहार किया। अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने जहां अपने पिता को सर्वश्रेष्ठ पिता बताया वहीं सोनम कूपर ने अपने पिता को हीरो बताया। प्रियंका ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, "हैप्पी फादर्स डे पापा। आपने इतने उच्च मानक निर्धारित किए हैं, जिन्हें कोई नहीं छू सकता। मेरे सबसे अच्छे मित्र बनने के लिए धन्यवाद।"
करन जौहर ने कहा, "पिता झगड़ालू हो सकते हैं लेकिन वह हमेशा प्रेरणादायक होते हैं। आप सभी को फादर्स डे की शुभकामनाएं।" सोनम कपूर ने लिखा, "मेरे पिता मेरे हीरो हैं। वह इस दुनिया के सर्वश्रेष्ठ पिता हैं।" जेनेलिया डीसूजा ने कहा, "मेरे पिता को फादर्स डे की बधाई, वह मेरे रॉकस्टार हैं।"
ट्विटर पर अपनी भावनाएं जाहिर करने वाली अन्य बॉलीवुड हस्तियों में दीया मिर्जा, मारिया गोरेटी और पूजा बेदी भी शामिल हैं। (एजेंसी)
First Published: Sunday, June 17, 2012, 15:09