Last Updated: Wednesday, January 16, 2013, 19:26

मुंबई: `इनकार` फिल्म के निर्देशक सुधीर मिश्रा का कहना है कि बॉलीवुड में `संबंध` या तो आपसी सहमति से या फिर किसी समझौते के तहत बनते हैं। सुधीर मिश्रा की फिल्म इनकार ऑफिस में यौन शोषण के बारे में है। `हजारों ख्वाहिशें ऐसी` जैसी फिल्में बनाने वाले सुधीर का कहना है कि यौन शोषण की खबरों के बावजूद यह ऐसी समस्या नहीं है जिससे बॉलीवुड पीड़ित है।
उन्होंने कहा, बॉलीवुड में यौन शोषण की घटनाएं बहुत कम होती हैं। ये बदनाम जगह है क्योंकि इसे आसानी से निशाना बनाया जा सकता है। लेकिन बॉलीवुड में जो भी होता है वो अपसी रजामंदी से होता है या फिर दो लोगों के बीच किसी समझौते के तहत होता है।
सुधीर ने कहा, बॉलीवुड में अगर किसी लड़की को कोई पसंद नहीं है तो वह उससे दूर जा सकती है और किसी और के साथ फिल्म कर सकती है। लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि बॉलीवुड में जो कुछ होता है उसके लिए मैं बहाने ढूंढ रहा हूं।` `इनकार` इस शुक्रवार को रिलीज हो रही है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, January 16, 2013, 19:26