बॉलीवुड में एंट्री का जाह्न्वी का इरादा नहीं- No Bollywood for Jhanvi Kapoor right now

बॉलीवुड में एंट्री का जाह्न्वी का इरादा नहीं

बॉलीवुड में एंट्री का जाह्न्वी का इरादा नहींमुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री श्रीदेवी ने फिल्म `इंग्लिश विंग्लिश` के साथ बॉलीवुड में भले ही शानदार वापसी की है, लेकिन उनकी बेटी जाह्न्वी कपूर का फिलहाल ऐसा कोई इरादा नहीं है। सोमवार को मुंबई में पत्रिका `पीपुल` के अनावरण पर मौजूद 15 वर्षीय स्टार पुत्री ने कहा, "पता नहीं, मैं दुविधा में हूं। अभी मेरी पढ़ाई पूरी नहीं हुई है। यह बहुत जल्दबाजी होगी।"

जाह्न्वी कहती हैं, हर सप्ताह उनका अपने भविष्य के बारे में अलग विचार होता है। कभी वह जासूस बनना चाहती हैं, कभी पुरातत्व विज्ञानी तो कभी लेखिका। अभिनेत्री श्रीदेवी भी चाहती हैं कि उनकी दोनों बेटियां जाह्न्वी और खुशी पहले अपनी शिक्षा पूरी करें। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, December 18, 2012, 16:15

comments powered by Disqus