बॉलीवुड में किस्मत आजमाना चाहते हैं जसराज जोशी

बॉलीवुड में किस्मत आजमाना चाहते हैं जसराज जोशी

बॉलीवुड में किस्मत आजमाना चाहते हैं जसराज जोशीनई दिल्ली : पुणे के रहने वाले जसराज जोशी ने तीन प्रतिभागियों विश्वजीत बोरवंकर, शेहनाज अख्तर और मोहम्मद अमान को पछाड़ कर संगीत रियलिटी शो ‘सा रे गा मा पा’ जीत ली। कार्यक्रम में अपने फ्यूजन शैली के गायन के लिए प्रसिद्ध हुए जसराज ने कहा कि वह भविष्य को लेकर घबराए हुए और उत्साहित हैं। वह बॉलीवुड में भी अपनी किस्मत आजमाना चाहते हैं।

जसराज ने कहा कि मैं खुश हूं और घबराया हुआ है। चार महीनों का यह सफर (सारेगामापा) आखिर खत्म हो गया और ऐसा लग रहा है जैसे मैं अब किसी छुट्टी पर हूं। लेकिन मुझे लग रहा है कि मेरा सफर अब शुरू हुआ है। मैंने शो जरूर जीत लिया है लेकिन मुझे अब भी बहुत कुछ हासिल करना है। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम ने मुझे एक पहचान दिलायी, लोग आज मेरा नाम जानते हैं और मुझे उम्मीद है कि इससे मुझे बॉलीवुड में कुछ अच्छे प्रस्ताव मिलने में मदद मिलेगी ताकि मैं खुद को और बेहतर साबित कर सकूं।

ज़ी टीवी के कार्यक्रम में शामिल होने से जसराज को एक पेशेवर गायक बनने और संगीत की बारीकियों को समझने में भी मदद मिली। उन्होंने कहा कि जब हमने शुरूआत की तब हम कच्चे गायक थे। गुरुओं से मिली सीख से हमें इस कला को और गंभीरता से लेने में मदद मिली। मैंने इस कार्यक्रम में बहुत कुछ सीखा। बी. कॉम स्नातक, जसराज ने कहा कि वह और पढ़ाई नहीं करना चाहते और उन्होंने केवल डिग्री के लिए स्नातक की पढ़ाई की। उन्होंने कहा कि मेरी आगे पढ़ाई करने की कोई योजना नहीं है। मेरा रूचि हमेशा संगीत में रही है और मैं संगीत को ही अपना करयिर बनाना चाहता हूं। (एजेंसी)

First Published: Monday, January 28, 2013, 13:49

comments powered by Disqus