Last Updated: Tuesday, July 24, 2012, 14:09

ज़ी न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली: क्रिकेटर विराट कोहली और अभिनेता-निर्देशक प्रभु देवा बैंकॉक में एक विज्ञापन की शूटिंग के दौरान बहुत जल्दी घुल मिल गए। अब माना जा रहा है कि दोनों एक साथ एक फिल्म कर सकते हैं।
अगर एक सूत्रों पर यकीन करें तो विराट कोहली इसके खिलाफ नहीं हैं। इस विज्ञापन फिल्म की शूटिंग पूरी हो जाने के बाद वह विराट को लेकर फिल्म बना सकते हैं। हालांकि, अब तक इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि कोहली फिल्म करेंगे या नहीं। लेकिन सूत्रों के मुताबिक विराट को भी फिल्म और ग्लैमर का चस्का लग चुका है।
साउथ इंडियन सिनेमा के डायरेक्टर प्रभु देवा फिलहाल एक फिल्म के निर्माण में व्यस्त हैं जिससे फिल्म निर्माता कुमार तौरानी के बेटे गिरीश की फिल्म जगत में शुरुआत होगी। यह 2005 में आई एक तेलगु फिल्म का हिंदी संस्करण है।
विराट कोहली के हवाले से अब तक इस बात की पुष्टि नहीं की है। लेकिन एक बात तो साफ है कि विराट की मासूमियत और आक्रामकता के सभी कायल है। क्रिकेट की बल्लेबाजी की उनकी शैली दर्शकों को बहुत भाता और उनकी बैटिंग का जादू दर्शकों के सिर चढ़कर बोलता है।
First Published: Tuesday, July 24, 2012, 14:09