`बॉलीवुड में महिलाओं के लिए प्रेरणादायी समय`

`बॉलीवुड में महिलाओं के लिए प्रेरणादायी समय`

नई दिल्ली : माधुरी दीक्षित के साथ फिल्म ‘गुलाब गैंग’ में नजर आने की तैयारी कर रहीं अभिनेत्री प्रियंका बोस का मानना है कि फिल्म उद्योग में इस समय महिलाओं के लिए प्रेरणादायी समय है। प्रियंका इतालवी निर्देशक इतालो स्पाइनेली की फिल्म ‘गंगोर’ में आदिवासी महिला की शानदार भूमिका निभाकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चर्चाओं में आई थीं।

सौमिक सेन के निर्देशन वाली फिल्म ‘गुलाब गैंग’ सामाजिक अन्याय के खिलाफ आवाजा उठाने वाली संपत पाल और उनके गुलाबी साड़ी पहनी महिलाओं के गैंग की कहानी से प्रेरित है। हालांकि प्रियंका का कहना है कि यह फिल्म संपत पाल पर आधारित नहीं है।

प्रियंका ने पीटीआई से कहा कि लाजवाब फिल्म ‘गुलाब गैंग’ में माधुरी दीक्षित के साथ काम करना बहुत अच्छा रहा। फिल्मों में महिलाओं के लिए यह प्रेरणादायी समय है क्योंकि उनको केन्द्र में रखकर किरदार लिखे जा रहे हैं। मैं माधुरी को देखते हुए ही बड़ी हुई हूं। मैं उन्हें बेहतरीन नृत्यांगना, कलाकार और अदाकार मानती हूं। (एजेंसी)

First Published: Saturday, February 2, 2013, 18:02

comments powered by Disqus