Last Updated: Sunday, September 29, 2013, 18:41

मुंबई : अभिनेता जावेद जाफरी ने कहा है कि उन्होंने काम पाने के लिए अपने पिता जगदीप के नाम का कभी इस्तेमाल नहीं किया।
मशहूर अभिनेता-कॉमेडियन जगदीप के बेटे जावेद अभिनय, नृत्य, गायन, नृत्य निर्देशन, वीजे, विज्ञापन फिल्म निर्माण सहित अन्य कार्यों के लिए जाने जाते हैं।
उन्होंने अपने अभिनय करियर की शुरुआत ‘मेरी जंग’ फिल्म के साथ 1985 में की। ‘100 दिन’, ‘फायर’, ‘अर्थ’, ‘सलाम नमस्ते’, ‘सिंग इज किंग’ और ‘3 इडियट’ जैसी हिट फिल्मों में उन्होंने काम किया है।
जावेद ने कहा, ‘फिल्मी हस्ती का बेटा या बेटी होने के नाते आपको अधिक सम्मान मिलता है। लेकिन मैंने फिल्म उद्योग में प्रवेश या प्रभाव के लिए कभी भी उसका इस्तेमाल नहीं किया। मैंने उनके चलते काम नहीं पाया। मेरे पिता ने मेरे लिए फिल्म नहीं बनाई। वह चाहते थे कि मैं अपने बूते कुछ करूं।’
उन्होंने कहा, ‘मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं फिल्म उद्योग में प्रवेश करूंगा, यह सब अकस्मात हुआ। किस्मत मेहरबान हुई और मुझे इस उद्योग में ले आई।’ जावेद ने नकारात्मक से लेकर सकारात्मक तक, कई तरह की भूमिकाएं निभाई हैं।
वह अब फराज हैदर की पहली फिल्म ‘वार छोड़ ना यार’ की फिल्म में नजर आएंगे। इसमें वह पाकिस्तान में पड़ने वाले पंजाब क्षेत्र के कैप्टन कुरैशी की भूमिका में हैं।
वह ‘बेशरम’ फिल्म में रणवीर कपूर, रिषी और नीतू कपूर के साथ भी नजर आएंगे। वह रितिक रोशन अभिनीत ‘बांग बांग’ और अरशद वारसी के साथ ‘जो भी करवा लो’ फिल्म में नजर आएंगे। (एजेंसी)
First Published: Sunday, September 29, 2013, 18:41