बोफोर्स मामले ने बेहद पीड़ा पहुंचाई: अमिताभ - Zee News हिंदी

बोफोर्स मामले ने बेहद पीड़ा पहुंचाई: अमिताभ



मुंबई : बोफोर्स मामले की जांच करने वाले स्वीडन के पूर्व पुलिस प्रमुख स्टेन लिंडस्टोर्म के इस दावे के बाद कि इस मामले में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के खिलाफ रिश्वत लेने के साक्ष्य नहीं हैं और अमिताभ बच्चन तथा उनके परिवार के खिलाफ लगाए गए आरोप सुनियोजित थे, बॉलीवुड अभिनेता ने राहत की सांस ली।

 

उन्होंने कहा कि इस घटना ने बरसों तक उन्हें बेहद पीड़ा दी। अपने ब्लॉग 'बिगबी डॉट बिगअड्डा डॉट कॉम' पर अमिताभ ने लिखा कि वह अपना व्यक्तिगत अनुभव बता रहे हैं। घटना के 25 साल बाद उन्हें एक-एक करके सभी घटनाएं याद आ रही हैं। उन्होंने लिखा कि किसी को भी इसका एहसास नहीं हो सकता कि इस दौरान मैं कितनी पीड़ा से गुजरा। अमिताभ की पत्नी व राज्यसभा सांसद जया बच्चन ने कहा कि हम तो सच्चाई 25 साल पहले भी जानते थे। लेकिन न्याय मिलने में समय लगता है। हम निर्दोष साबित हुए।

 

अमिताभ ने कहा कि सच की जीत तो हुई है लेकिन उस रोष की थाह कोई नहीं ले सकता जिनसे ढीठ आरोपों के कारण उन्हें गुजराना पड़ा। बच्चन ने अपने ब्लॉग पर लिखा, ‘तथ्य और सच की जीत का वक्त। जिंदगी में यूं तो कई घटनाएं आयी, लेकिन ऐसा भी हुआ जब वास्तविकता को परे रखते हुए ऐसे आरोपों की जांच हुई जिनकी संभावना ही नहीं थी । यह बदतरीन था । जब तूफान अपने चरम पर हो तो उससे लड़ना मूखर्ता ही होगी ।’

 

बच्चन ने ब्लॉग पर लिखा, ‘घटना के 25 साल बाद मुझे आज उस शख्स से निर्दोष होने के बारे में पढ़ने को मिलता है जिसने आरोप लगाने और जांच करने में अहम भूमिका निभायी थी ।’ बिग बी ने लिखा, ‘कोई भी उन घंटों, दिनों, महीनों और सालों के रोष को नहीं समझ सकता और न ही दूर कर सकता है जो उन ढीठ आरोपों की वजह से पैदा हुआ जिनसे मैं गुजरा ।’

 

एक साक्षात्कार में लिंडस्टोर्म ने कहा है कि बोफोर्स समझौते में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के रिश्वत लेने के साक्ष्य नहीं हैं, लेकिन उन्होंने इटली के व्यवसायी ओत्तावियो क्वात्रोक्की को बचाने की कोशिशों पर रोक नहीं लगाई। उन्होंने यह भी कहा कि अमिताभ और उनके परिवार के खिलाफ लगाए गए आरोप सुनियोजित थे, जो भारतीय जांचकर्ताओं ने स्वीडन के समाचार पत्र 'दागेन्स नाइहीटर' में गढ़े थे।

(एजेंसी)

First Published: Thursday, April 26, 2012, 09:19

comments powered by Disqus